निगम बोर्ड बैठक का सामूहिक बहिष्कार
हजारीबाग : नगर निगम बोर्ड बैठक के एजेंडा में हेरफेर कर निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का एजेंडा को शामिल देख उपाध्यक्ष समेत सभी वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. सोमवार को नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें उपाध्यक्ष आनंद देव ने बताया कि जनहित में […]
हजारीबाग : नगर निगम बोर्ड बैठक के एजेंडा में हेरफेर कर निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का एजेंडा को शामिल देख उपाध्यक्ष समेत सभी वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. सोमवार को नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें उपाध्यक्ष आनंद देव ने बताया कि जनहित में वार्ड पार्षदों द्वारा 24 एजेंडे शामिल किये गये थे. बैठक में जनहित एजेंडों को हटा कर मात्र 16 एजेंडे रखे गये थे. जिसमें अधिकांश एजेंडा निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने से संबंधित थे.
उन्होंने कहा कि बोर्ड की अंतिम बैठक थी. इसमें निगम की कई संपत्ति को बेचने की तैयारी की गयी थी, जिसे निगम के हित को देखते हुए सभी वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार कर दिया. इसमें सब्जी बाजार में दुकान बंदोबस्ती करने, एक दुकानदार का किराया माफ करने, अन्नदा चौक पालिका मार्केट के पास आवंटित जमीन लीज से संबंधित मामला शामिल था. इधर, अध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि वार्ड पार्षद मो अख्तर पर मामला दर्ज होने के कारण बोर्ड बैठक में बैठने की अनुमति नहीं दिये जाने पर वार्ड पार्षदों ने मो अख्तर के पक्ष में बोर्ड बहिष्कार कर दिये. इससे शहर की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का निर्णय नहीं हो सका.
कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि अन्नदा चौक पालिका मार्केट के पास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को गलत ढंग से जमीन आवंटित की गयी थी, जिसकी जांच में अनियमितता पायी गयी. इसलिए बैठक में इस लीज को खारिज करने के लिए एजेंडा में शामिल किया गया था. विरोध करनेवालों में वार्ड पार्षदों में प्रफ्फुल कुमार, सुमित्रा देवी, मीना प्रजापति, विजय चौधरी, दीप रंजन, नीलिमा आनंद, गजाला प्रवीण, सुदिप्ता चटर्जी, खुशबू देवी, पार्वती देवी, नवेदिता राय, मनोरमा देवी, रेखा सिंह, मोना देवी, मुरमय चाकी, अंजय पासवान, राजेश प्रसाद, पंकज गुप्ता, राजेश सिन्हा, बिशु विश्वकर्मा, राजेश खत्री आदि शामिल थे.