दो की मौत, तीन घायल, रोड जाम
पदमा : सूरजपूरा के पास एनएच-33 पर हाइवा की चपेट में आने से रंजीत यादव (30) पिता-स्व-बालेश्वर यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क पार करने के क्रम में वाहन ने चपेट में ले लिया. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद […]
पदमा : सूरजपूरा के पास एनएच-33 पर हाइवा की चपेट में आने से रंजीत यादव (30) पिता-स्व-बालेश्वर यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क पार करने के क्रम में वाहन ने चपेट में ले लिया. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक विकास यादव (यूपी) को पदमा पुलिस ने कब्जे में ले लिया. मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
घटना के बाद विधायक मनोज यादव, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता और रामकी कंपनी के कार्यालय प्रबंधक मनीष सिंह मृतक के घर पहुंचे. रामकी कंपनी की ओर से मृतक के परिजन को पांच लाख नकद और परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी देने की बात कही गयी. तत्काल कंपनी की ओर से 50 हजार रुपये दिये गये. शेष रकम बाद में देने की बात कही गयी.
चौपारण. प्रखंड के चतरा रोड स्थित मध्य गोपाली के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में पुरुषोत्तम कुमार सिंह (19) की मौत हो गयी. वह जोकट गांव का रहनेवाला था और बाइक (जेएच-02डब्ल्यू-1971) से अपनी बहन का घर इटखोरी जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. सूचना पाते ही बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया