पुलिस बरतेगी सतर्कता विधि व्यवस्था को लेकर डीसी-एसपी ने की समीक्षा
हजारीबाग : होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सूचना भवन सभागार में बुधवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से की.... समीक्षा में डीसी व एसपी ने सभी थाना प्रभारियों, अंचलाधिकारी तथा बीडीओ को […]
हजारीबाग : होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सूचना भवन सभागार में बुधवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से की.
समीक्षा में डीसी व एसपी ने सभी थाना प्रभारियों, अंचलाधिकारी तथा बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. वहीं अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर छापामारी एवं गिरफ्तारी का निर्देश दिया. सभी प्रखंडों में शराब बंदी को लेकर मुहिम चलाने, असामाजिक तत्वों व चिह्नित व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरागनी रखने की बात कही. संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च व मोटरसाइकिल दस्ते के के इस्तेमाल का निर्देश दिया गया. सोशल मीडिया पर नजर रखने का भी निर्देश दिया. एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को चिह्नित स्थानों तथा व्यक्तियों की सूची अपने पास रखने, समय पर स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति: त्योहार को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. स्टैटिक दंडाधिकारी साथ गश्ती दंडाधिकारी के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. बैठक में डीडीसी राजेश कुमार पाठक, एसडीओ आदित्य रंजन व बरही एसडीओ राजेश्वर आलोक, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, पुलिस उपाधीक्षक, बरही डीएसपी, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
