हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर ट्रक में डकैती कर रहे रांची के दो गिरफ्तार
रांची : रांची से पटना जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्क संख्या 33 पर एक ट्रक में डकैती की खबर है. हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर ट्रक में डाका डाल रहे दो लोगों को हजारीबाग मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों रांची के इरबा के रहने वाले हैं. इनकी पहचान गफ्फार और […]
रांची : रांची से पटना जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्क संख्या 33 पर एक ट्रक में डकैती की खबर है. हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर ट्रक में डाका डाल रहे दो लोगों को हजारीबाग मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों रांची के इरबा के रहने वाले हैं. इनकी पहचान गफ्फार और इसमाइल के रूप में की गयी है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, 5 हजार रुपये नकद जब्त किया है. इसके अलावा डकैती में इस्तेमाल की गयी ऑल्टो कार (JH09Z-9341) भी जब्त की गयी है. पुलिस ने कहा है कि इसमाइल और गफ्फार का एक साथी फरार हो गया है. गिरफ्तार डकैतों से मुफस्सिल थाना के प्रभारी सुमन कुमार पूछताछ कर रहे हैं.