बरकट्ठा : सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, लोगों ने जीटी रोड को किया जाम
बरकट्ठा : बरकट्ठा – बरही मार्ग के बीच सोमवार की सुबह 9:30 बजे के करीब हुई सडक हादसें में एक बच्चे की मौत हो गयी. कोनहराखुर्द मस्जिद के समीप जीटी रोड के किनारे खड़े बच्चे को बरही की ओर से तीव्र गति से ओवरटेक करती आ रही कंटेनर नंबर NL01Q-1693 ने अपने चपेट में ले […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा – बरही मार्ग के बीच सोमवार की सुबह 9:30 बजे के करीब हुई सडक हादसें में एक बच्चे की मौत हो गयी. कोनहराखुर्द मस्जिद के समीप जीटी रोड के किनारे खड़े बच्चे को बरही की ओर से तीव्र गति से ओवरटेक करती आ रही कंटेनर नंबर NL01Q-1693 ने अपने चपेट में ले लिया. हादसे में मो मेराज अंसारी का पांच वर्षीय पुत्र शमशाद आलम ग्राम कोनहराखुर्द निवासी की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर घंटों एनएच को जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना प्रभारी बबलू कुमार एवं सीआई फिरोज अख्तर घटना स्थल पहुंचकर लोगों को समझा – बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि सह झाविमो केन्द्रीय सदस्य केदार साव, पुर्व मुखिया मोइन अंसारी, शाहिद खान, इसराइल अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. सड़क जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने कंटेनर गाड़ी को पकड़ कर बरकट्ठा थाना पुलिस को सौंप दिया.
