हजारीबाग : गोरहर के जंगल में आग लगने से भारी नुकसान
बरकट्ठा (हजारीबाग) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर जंगल में आग लगने से पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. बुधवार की दोपहर गोरहर अटका के बीच जीटी रोड के किनारे स्थित जंगल में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें पूरे जंगल में फैल गयी जिससेबड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान हुई है. आगजनी की […]
बरकट्ठा (हजारीबाग) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर जंगल में आग लगने से पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. बुधवार की दोपहर गोरहर अटका के बीच जीटी रोड के किनारे स्थित जंगल में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें पूरे जंगल में फैल गयी जिससेबड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान हुई है. आगजनी की घटना का पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि महुआ का फल चुनने के लिए किसी ने पत्तों में आग लगायी होगी और वह पूरे जंगल में फैल गयी.