25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में जेपीसी के 3 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

हजारीबाग : सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर हजारीबाग जिला के कटकमदाग से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एके-56, दो पिस्टल के साथ विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : झारखंड : नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे चला अभियान, गिरफ्तार 15 नक्सलियों […]

हजारीबाग : सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर हजारीबाग जिला के कटकमदाग से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एके-56, दो पिस्टल के साथ विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड : नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे चला अभियान, गिरफ्तार 15 नक्सलियों में से 11 को भेजा गया जेल

गुरुवार (08 मार्च, 18) को सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली कि कुछ नक्सली बेंदी जंगल में सक्रिय हैं. इसी सूचना के आधार पर रात करीब 9:00 बजे सीआरपीएफ एवं हजारीबाग पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान सुरक्षा बलों ने जेपीसी दस्ता के तीन नक्सलियों को धर दबोचा.

गिरफ्तार किये गये जेपीसी दस्ता के सदस्यों के नाम चोटी कुमार यादव उर्फ संदीप यादव, लल्लन सिंह यादव और संजय सिंह यादव हैं. इनके पास से एके-56राइफलकेसमेत 3 हथियार एवं भारी मात्रा में गोला-बारूद सहित अन्य सामानबरामदहुए हैं.

इसे भी पढ़ें : IN PICS : गिरिडीह में सबजोनल कमांडर चार्ली समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक एके 56 राइफल, दो पिस्टल, एके 56 के दो मैगजीन, एके-56 के 64 कारतूस, 3 पिस्टल मैगजीन, 7.62 एमएम के 15 कारतूस, एक वॉकी-टॉकी, 8 मोबाइल फोन, 5 मोबाइल चार्जर बरामद हुए हैं. जंगल में छापामारी अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें