महिलाओं व बच्चों को शिक्षित करें

हजारीबाग : मां मथुरासिनी वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम अग्रसेन भवन सभागार में शुक्रवार को हुआ. माहुरी समाज के लोगों ने विधि-विधान से कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की. मौके पर समाज के प्रतिभावान बच्चों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शल्य चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:26 AM

हजारीबाग : मां मथुरासिनी वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम अग्रसेन भवन सभागार में शुक्रवार को हुआ. माहुरी समाज के लोगों ने विधि-विधान से कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की. मौके पर समाज के प्रतिभावान बच्चों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शल्य चिकित्सक डॉ हीरालाल साहा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में महिलाओं का विशेष योगदान है. उन्होंने बच्चों और महिलाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया. वैश्य समाज के नेता योगेश्वर साहू और राजेंद्र साहू ने वैश्य समाज को एकजुट होने का आह्वान किया. समाज के संरक्षक उमेश प्रसाद ने कहा कि समाज में वैश्य का अहम योगदान है, लेकिन इसके अनुरूप मान-सम्मान नहीं मिल पाता है. अध्यक्ष अरुण चरण पहाड़ी ने कहा कि समाज को बनाये रखने की जरूरत है.
कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिक्षक सुनील कुमार, विकास भदानी, सहदेव प्रसाद लोहानी, रंजन चौधरी, अंजन कृष्ण दत्ता, सुभाष भदानी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बच्चों की ओर से एकल, युगल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये. प्रतिभावान बच्चों और चित्रलेखा प्रतियोगिता के सफल अभ्यार्थियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर झामुमो नेता संजय गुप्ता, समाज के मुकुंद रानी, दिनेश्वर लोहानी, शालिनी कुमारी, सुजाता लोहानी, डॉ मोहन लाल, डॉ बीएन प्रसाद, रेनू कुमारी, बबीता गुप्ता, आनंद मोहन, संजय भदानी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version