केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने दिल्ली से किया उदघाटन

हजारीबाग : तीन उग्रवादी गिरफ्तार, एके 56 बरामद हजारीबाग : पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उग्रवादी संगठन जेपीसी के मारक दस्ते के तीन सदस्यों को एके-56 राइफल, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में छोटी कुमार यादव उर्फ संदीप यादव,ललन सिंह यादव, संजय सिंह यादव शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:27 AM

हजारीबाग : तीन उग्रवादी गिरफ्तार, एके 56 बरामद

हजारीबाग : पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उग्रवादी संगठन जेपीसी के मारक दस्ते के तीन सदस्यों को एके-56 राइफल, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में छोटी कुमार यादव उर्फ संदीप यादव,ललन सिंह यादव, संजय सिंह यादव शामिल हैं. सभी को कटकमदाग थाने के बेंदी जंगल में पकड़ा गया. इनके पास से एक एके-56,दो पिस्टल, एके-56 की दो मैगजीन, पिस्टल की तीन मैगजीन, 64 गोलियां, प्वाइंट 62 एमएम कारतूस, वाकी टॉकी, आठ मोबाइल व 25 हजार रुपये मिले हैं. पुलिस ने आठ मार्च को बड़कागांव से जेपीसी के सदस्य विनोद भुइयां की गिरफ्तारी की थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कटकमदाग और कटकमसांडी में छापेमारी अभियान चलाया.
हजारीबाग : तीन…
एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि जब्त एके-56 के नंबर से पता चलेगा कि यह हथियार कहां का है. जेपीसी के जोनल कमांडर दशरथ यादव पांच लाख का इनामी उग्रवादी है. जो भागने में सफल हुआ है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलायेगी.

Next Article

Exit mobile version