अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया
आस्था. छठ पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बरही. छठ घाट ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य छठ व्रतियों ने शुक्रवार को दिया. बड़ी संख्या में छठव्रती छठ घाट पर भारी संख्या में महिला व पुरूष बच्चे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया शमशेर आलम, छोटी […]
आस्था. छठ पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बरही. छठ घाट ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य छठ व्रतियों ने शुक्रवार को दिया. बड़ी संख्या में छठव्रती छठ घाट पर भारी संख्या में महिला व पुरूष बच्चे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया शमशेर आलम, छोटी ठाकुर, मोहम्मद असलम, राजकुमार केसरी आदि लोग उपस्थित थे.
हजारीबाग. चैती छठ का पहला अर्घ्य छठव्रतियों ने दिया. शहर के छठ तालाब, झील समेत सभी तालाबों में छठ व्रती पहुंचे थे. जहां विधि विधान के साथ व्रतियों ने भगवान भाष्कर को नमन किया और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
इचाक. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ इचाक में धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के सूर्य मंदिर तालाब, मोदी पोखर, मोकतमा नदी समेत विभिन्न जलाशयों में शुक्रवार को व्रतियों नें अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया.
बड़कागांव. चैती छठ को लेकर बड़कागांव में भक्ति व श्रद्धा का माहौल है. गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. क्षेत्र के नदियों व जलाशयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. व्रति 36 घंटे से उपवास पर हैं.
शुक्रवार को कई व्रति सूप और डाला को सजा कर दंडवत होते हुए घाट पहुंचे. बड़कागांव में शिक्षक तुलसी महतो, रघुवीर ठाकुर, विशाल ठाकुर व प्रेम राणा के घरों में व्रत हो रहा है. शनिवार को उदयगामी सूर्य के अर्घ्य दिया जायेगा.
