स्क्रूटनी के बाद मैदान में बचे 270 प्रत्याशी, बढ़ी सरगर्मी
मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद के पर्चों की हुई जांच डिप्टी मेयर उम्मीदवार चितरंजन गुप्ता का नामांकन रद्द वार्ड 23 में सबसे अधिक 14 प्रत्याशी मैदान में हजारीबाग : नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल होने के बाद शुक्रवार को स्क्रूटनी हुई. जांच के बाद उप-महापौर पद के एक उम्मीदवार चितरंजन […]
मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद के पर्चों की हुई जांच
डिप्टी मेयर उम्मीदवार चितरंजन गुप्ता का नामांकन रद्द
वार्ड 23 में सबसे अधिक 14 प्रत्याशी मैदान में
हजारीबाग : नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल होने के बाद शुक्रवार को स्क्रूटनी हुई. जांच के बाद उप-महापौर पद के एक उम्मीदवार चितरंजन गुप्ता का नामांकन रद्द किया गया.
वहीं महापौर के लिए नौ, उप-महापौर के लिए 12 और वार्ड पार्षद के लिए 249 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र स्क्रूटनी में सही पाया गया. अब चुनाव के मैदान में तीनों पदों के लिए कुल 270 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रत्याशियों में पुरुष की संख्या 145, जबकि महिलाओं की संख्या 125 है.
महिलाओं के लिए 18 वार्ड आरक्षित: निगम में कुल 36 वार्ड हैं. इनमें 18 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके अलावा अन्य सात वार्डों में भी महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस तरह कुल 25 वार्डों में 116 महिला उम्मीदवार पार्षद के लिए मैदान में हैं.
प्रत्येक वार्ड के उम्मीदवारों की संख्या: वार्ड एक में 10 उम्मीदवार है. वार्ड दो में नौ उम्मीदवार, वार्ड तीन में 13 उम्मीदवार, वार्ड चार में 11, वार्ड पांच में तीन, वार्ड छह में पांच, वार्ड सात में पांच, वार्ड आठ में सात, वार्ड नौ में तीन, वार्ड 10 में 11, वार्ड 11 में तीन, वार्ड 12 में पांच, वार्ड 14 में आठ, वार्ड 15 में तीन, वार्ड 16 में पांच, वार्ड 17 में 11, वार्ड 18 में 13, वार्ड 19 में सात, वार्ड 20 में छह, वार्ड 21 में तीन, वार्ड 22 में नौ, वार्ड 23 में 14, वार्ड 24 में दस, वार्ड 25 में चार, वार्ड 26 में सात, वार्ड 27 में नौ, वार्ड 28 में चार, वार्ड 29 में आठ, वार्ड 30 में पांच, वार्ड 31 में 11, वार्ड 32 में छह, वार्ड 33 में चार, वार्ड 34 में छह, वार्ड 35 में चार, वार्ड 36 में छह उम्मीदवार है.
वार्ड 13 के विकास कुमार यादव निर्विरोध पार्षद
नामांकन पत्र भरने के बाद स्क्रूटनी प्रक्रिया समाप्त होते हुए वार्ड 13 के विकास यादव निर्विरोध वार्ड पार्षद बन गये. वार्ड 13 से एक मात्र नामांकन उन्होंने दाखिल किया था. 28 मार्च को अाधिकारिक रूप से घोषणा व प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
विकास कुमार यादव ने कहा कि पिछले दो टर्म नगर निकाय चुनाव में वार्ड की जनता के लिए काम उन्होंने किया है. एक बार स्वयं वार्ड पार्षद बना. दूसरी बार पत्नी ने वार्ड का प्रतिनिधित्व किया. तीसरी बार के इस चुनाव में जनता का फिर समर्थन मिला.
नाम वापसी 27 तक
नगर निगम चुनाव में नाम वापसी की तिथि 27 मार्च तक होगी. प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न 28 मार्च को मिलेगा. इसके बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग जायेंगे.