Loading election data...

हजारीबाग : रामनवमी जुलूस पार कराने जुटे बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार, महुदी में धारा 144 लागू

बड़कागांव : महुदी गांव में रामनवमी जुलूस पार कराने के लिए जुटे दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी एवं आश्रु गैस का प्रयोग करना पड़ा. हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत महुदी गांव के रामनवमी विवादित जुलूस मार्ग को लेकर प्रशासन का अंतिम प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 8:16 PM

बड़कागांव : महुदी गांव में रामनवमी जुलूस पार कराने के लिए जुटे दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी एवं आश्रु गैस का प्रयोग करना पड़ा. हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत महुदी गांव के रामनवमी विवादित जुलूस मार्ग को लेकर प्रशासन का अंतिम प्रयास अष्टमी के दिन विफल हो गया.

प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त राजेश पाठक की देखरेख में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो की अध्यक्षता में गोसाई बलिया पंचायत भवन में महुदी गांव के दोनों समुदाय के 10- 10 लोगों को बुलाकर अंतिम प्रयास किया गया लेकिन इस बैठक से कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

बैठक में एक वर्ष तक दोनों समुदाय के लोग के बीच तालमेल एवं भाईचारगी अच्छा रहा तो अगले वर्ष 2019 में जुलूस निकालने का प्रयास किया जा सकता है. वहीं प्रशासन द्वारा महुदी गांव में विवादित मार्ग पर बैरियर लगाते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. साध्वी सरस्वती महुदी गांव में प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए प्रशासन द्वारा बड़कागांव के सभी मार्गों को सील कर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है.वहीं प्रशासन द्वारा महुदी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. महुदी गांव की जनसंख्या से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है. बजरंग दल के सैंकड़ों सदस्य महुदी गांव के विपरीत छोर पर महुदी गांव प्रवेश करने के लिए उतारू थे जहां प्रशासन द्वारा उन्हें रोक कर गिरफ्तार कर हजारीबाग ले जाया गया. बार-बार बजरंग दल सदस्यों के भीड़ को हट जाने के लिए कई बार एलाउंसमेन्ट कर पीछे हट जाने की चेतावनी दी जा रही थी.

समाचार लिखे जाने तक विकास आयुक्त राजेश पाठक, डीआरडीए निदेशक विज्ञान नारायण प्रभाकर, बड़कागांव अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, केरेडारी के अंचलाधिकारी मांदेव प्रिया, अभियंता हरेंद्र सिंह सहित एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात है एक दूसरे छोर से बजरंग दल के सदस्यों ने बजरंगी नारा लगाते हुए महुदी गांव प्रवेश करने के लिए घंटों प्रयास किया.

महुदी गांव में सरस्वती साध्वी प्रवेश नहीं करें इसके लिए प्रशासन द्वारा हजारीबाग पद, बादम पथ, जोराकाट पथ, उरीमारी पथ, टंडवा पथ, हिन्दीगिर पथ पर बेरियर लगाकर लगातार चेकिंग कर रही है. वहीं महुदी गांव घुसने वाले सभी पदों पर पुलिस बल तैनात कर वाहनों को चेकिंग करते हुए प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version