हजारीबाग : एक ही गांव के दो युवकों की हत्या से दहशत, छानबीन में जुटी पुलिस
चरही (हजारीबाग ) : हजारीबाग जिला के चुरचु प्रखंड अन्तर्गत आंगो थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी घनश्याम महतो (35 वर्ष ) और हुल्लास उर्फ़ श्याम लाल महतो को 28 मार्च की देर रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दिया. घनश्याम महतो का शव नावाडीह गांव के समीप नदी के किनारे […]
चरही (हजारीबाग ) : हजारीबाग जिला के चुरचु प्रखंड अन्तर्गत आंगो थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी घनश्याम महतो (35 वर्ष ) और हुल्लास उर्फ़ श्याम लाल महतो को 28 मार्च की देर रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दिया.
घनश्याम महतो का शव नावाडीह गांव के समीप नदी के किनारे मिला. शव के देखने से साफ लग रहा था कि अपराधियों ने चाकू से वार किया था. वही दूसरा शव महुआ के एक पेड़ पर लटका मिला.
* मृतक के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल : घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल था. वहीं इस घटना से आंगो गांव के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. हुलास महतो तीन भाइयों में सबसे छोटा था पिछले वर्ष वह एक हाइवा वाहन लिया था वह टावर कंपनी में मजदूरों को काम कराने भी ले जाता था. वही घनश्याम महतो भी टावर कपनी में मजदूरों को काम कराने भेजता था. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था 28 मार्च के शाम को दोनों एक साथ थे
* घटना स्थल पर चाकू और शराब का ग्लास बरामद
पुलिस ने घटना स्थल से एक चाकू और शराब का बोतल व ग्लास बरामद किया है.
* एस पी अनीश गुप्ता पहुंचे घटनास्थल :घटना की जानकारी के बाद हज़ारीबाग़ एस पी अनीश गुप्ता आंगो नावाडीह घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. चुरचू पुलिस व सीआरपीएफ जवान इलाके की छापेमारी कर रहे हैं. इस संवंध में एस पी अनीश गुप्ता ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को आजम दिया. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.