स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क एक साल से बंद
हजारीबाग. हजारीबाग शहर वासियों का सबसे प्रिय स्थल झील व स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क है. शहर आनेवाले पर्यटक व मेहमान को एक बार झील व कैफेटेरिया पार्क का भ्रमण कराया जाता है. हर कोई शाम में परिवार के साथ यहां जाना पसंद करते थे. एक साल से स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क बंद है. पूरा पार्क […]
हजारीबाग. हजारीबाग शहर वासियों का सबसे प्रिय स्थल झील व स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क है. शहर आनेवाले पर्यटक व मेहमान को एक बार झील व कैफेटेरिया पार्क का भ्रमण कराया जाता है. हर कोई शाम में परिवार के साथ यहां जाना पसंद करते थे.
एक साल से स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क बंद है. पूरा पार्क जर्जर हो गया है. नगर निगम यह पार्क को पिछले एक साल से नीलामी कराने के नाम पर गेट में ताला लगा कर रखा है. शहरवासियों का कहना है कि हमलोग टैक्स देते हैं. नीलामी तो बाद की चीज है. नगर निगम कम से कम पार्क की हरियाली और सारी व्यवस्था को ठीक कर सुविधा तो मुहैया कराता.