मतगणना केंद्र पर मोबाइल माचिस व सिगरेट वजिर्त

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ डीसी सुनील कुमार ने बैठक की. सोमवार को सभाकक्ष में बैठक हुई. मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रत्याशियों को दी गयी. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह, आजसू प्रत्याशी लोकनाथ महतो, बसपा की तेतरी देवी, आप पार्टी के मिथलेश दांगी, फारवर्ड ब्लॉक के रामेश्वर कुशवाहा, अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 5:39 AM

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ डीसी सुनील कुमार ने बैठक की. सोमवार को सभाकक्ष में बैठक हुई. मतगणना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रत्याशियों को दी गयी. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह, आजसू प्रत्याशी लोकनाथ महतो, बसपा की तेतरी देवी, आप पार्टी के मिथलेश दांगी, फारवर्ड ब्लॉक के रामेश्वर कुशवाहा, अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए.

काउंटिंग एजेंट का प्रशिक्षण 13 को : डीसी सुनील कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई गाड़ी खड़ा नहीं होगी. मतगणना कक्ष में मोबाइल, माचिस, सिगरेट ले जाना वजिर्त है. सभी काउंटिंग एजेंट का प्रशिक्षण 13 मई को होगा. प्रथम पाली में बड़कागांव, रामगढ़ विधानसभा और दूसरे पाली में हजारीबाग, मांडू और बरही विधानसभा के काउंटिंग एजेंड का प्रशिक्षण होगा. मतगणना 98 टेबल पर होगी. पांच एआरओ टेबल पर काउंटिंग एजेंट रख सकते हैं. आरओ टेबल पर प्रत्याशी या उसके एलेक्शन एजेंट रह सकते हैं. सभी एजेंट के पास विधानसभा क्षेत्र का नाम और टेबल नंबर अंकित रहेगा. पास फोटोयुक्त रहेगा.

Next Article

Exit mobile version