15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद : सामान्य वर्ग के लोग उतरे सड़क पर, ”संरक्षण नहीं अमीरों को, आरक्षण मिले गरीबों को” से गूंजा चौपारण

चौपारण : प्रखंड में भारत बंद के आह्वान पर सामान्य वर्ग के लोग मंगलवार को उतरे सड़क पर. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय के नेतृत्व में फारवर्ड विकास मंच के बैनर तले ब्लॉक मोड़ से शांति पूर्वक बंद का समर्थन जुलूस लेकर निकले. जुलूस में शामिल लोग ‘संरक्षण नहीं अमीरों को, आरक्षण मिले गरीबों को’ […]

चौपारण : प्रखंड में भारत बंद के आह्वान पर सामान्य वर्ग के लोग मंगलवार को उतरे सड़क पर. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय के नेतृत्व में फारवर्ड विकास मंच के बैनर तले ब्लॉक मोड़ से शांति पूर्वक बंद का समर्थन जुलूस लेकर निकले. जुलूस में शामिल लोग ‘संरक्षण नहीं अमीरों को, आरक्षण मिले गरीबों को’ जैसे नारों से गुंजा चौपारण की सड़कें. जुलूस ब्लॉक मोड़ से चतरा मोड़, केंदुआ मोड़ होते हुए पुनः ब्लॉक परिसर पहुंचा.

वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से आर्थिक रूप से लाचार लोगों को आरक्षण देने की मांग की गयी. कहा गया कि सामान्य वर्ग पिछड़ी, अति पिछड़ी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक या फिर किसी भी समुदाय या धर्म के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही आरक्षण मिलना चाहिए.

जाति के नाम पर देश को बांटना बंद करो, जातिगत आरक्षण बंद करो, किसी भी जात के गरीब को आरक्षण दो, जैसे कई नारे लगाये गये. जुलूस में मुखिया विनोद कुमार सिंह, बेहरा पंचायत के मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह, बेलाही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, चैथी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह, सिंघरावां मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पूर्वी गजाधर प्रसाद, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं मनीष सिन्हा, चंदन सिंह, संजय सिंह, कौशल सिंह,अभिमन्यु सिंह, रंजीत कुमार, मुकेश सिन्हा, हेमंत पांडेय, रवि सोनी, नवीन सिंह, दुर्गेश पांडेय, मुकेश सिन्हा, लोकेश सिंह, मुकेश सिंह, हीरा सिंह, रामकृष्ण सिंह, सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें