सिमरिया : दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी़ घटना बुधवार को बगरा-लावालौंग पथ में लुतीडीह मोड़ के पास घटी़ मृतकों में सिजुआ जोरी निवासी बंधु तुरी (65) व सिमरिया हफुआ निवासी कुमुद कुमार केसरी (32) शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार बंधु तुरी अपने नाती संजय तुरी के साथ कल्याणपुर जा रहे थ़े विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल से आ रहा कुमुद केसरी चतरा जा रहा था़ दोनों बाइक सवार एक बोलेरो गाड़ी से चकमा खाकर आपस में टकरा गय़े बंधु की मौत रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान व कुमुद की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी़ घटना की सूचना पाकर दोनों के रिश्तेदार अस्पताल पहुंच़े. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.