नल से नहीं निकला एक बूंद पानी

बरही : बरही शहर में पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है़ पीएचइडी का जलापूर्ति प्लांट एक वर्ष से ठप पड़ा हुआ है. नल में एक बूंद भी पानी नहीं आने से जनता हलकान है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद छह अपैल को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 3:23 AM

बरही : बरही शहर में पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है़ पीएचइडी का जलापूर्ति प्लांट एक वर्ष से ठप पड़ा हुआ है. नल में एक बूंद भी पानी नहीं आने से जनता हलकान है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद छह अपैल को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता अजरस मिंज, दयाशंकर प्रसाद बरही पहुंचे थे और जलापूर्ति प्लांट का जायजा लिया था. इसके बाद बरही प्रखंड कार्यालय में विधायक मनोज कुमार यादव व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.

बैठक में कार्यपालक अभियंता ने 15 दिन में जलापूर्ति बहाल कराने की बात कही थी. अब 15 दिन बीतने के बाद भी स्थिति यथावत है. अब तक न तो फिल्टर में जमी मिट्टी को हटाने का काम किया गया और न ही जलस्रोत को ठीक करने का काम हुआ. बराकर नदी स्थित फिल्टर प्लांट के सभी संप में झाड़ियां उग आयी है. प्लांट का इंटकवेल जलस्रोत चैनल काटने का बाट जोह रहा है़ जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होने से लोगों ने रोष है.

Next Article

Exit mobile version