महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

मुख्यमंत्री से करेंगे अधिकारियों की शिकायत : भानु प्रताप शाही पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास केतार : क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को राजघाट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन के समीप 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 33केबी /11केबी पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी. तत्पश्चात कर्पूरी गेट के नजदीक सभा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:17 AM

मुख्यमंत्री से करेंगे अधिकारियों की शिकायत : भानु प्रताप शाही

पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास
केतार : क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को राजघाट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन के समीप 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 33केबी /11केबी पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी. तत्पश्चात कर्पूरी गेट के नजदीक सभा को संबोधित करते हुए श्री शाही ने कहा कि केतार प्रखंड में सभी सरकारी कार्यालय का निर्माण करा कर ही वे दम लेंगे, ताकि ग्रामीण जनता को भवनाथपुर जाकर भटकना ना पड़े.
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े ठेकेदारों द्वारा पूरे जिले मे अवैध बालू उठाव कर बाहर बेचा जा रहा है . इसके बावजूद उनके गृह प्रखंड के लोगों के नौवजवानों को पेशेवर अपराधी की तरह पकड़कर पेश किया जाना निंदनीय है. इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री से करेंगे. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने की,
जबकि मंच संचालन सतेंद्र ठाकुर ने किया़ इस कार्यक्रम को जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, विधानसभा प्रभारी भगत दयानंद यादव, प्रवक्ता मनोज पहाड़िया, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह ने किया. इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, हेमंत पाठक, नवीन गुप्ता, मनोज कुमार फौजी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version