प्रेमिका की हत्या करनेवाला भेजा गया जेल
हजारीबाग : सोनम कुमारी की हत्या मामले में गिरफ्तार प्रेमी सुशील कुमार यादव पिता लखन गोप को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. 23 अप्रैल की दोपहर आरोपी ने अपनी प्रेमिका सोनम को हवाई अड्डा नगवां स्थित घर में बुला कर भुजाली से हत्या कर दी थी. आरोपी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया […]
हजारीबाग : सोनम कुमारी की हत्या मामले में गिरफ्तार प्रेमी सुशील कुमार यादव पिता लखन गोप को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. 23 अप्रैल की दोपहर आरोपी ने अपनी प्रेमिका सोनम को हवाई अड्डा नगवां स्थित घर में बुला कर भुजाली से हत्या कर दी थी. आरोपी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि प्रेमिका शादी करने से इनकार कर रही थी.
इसी कारण में वह तनाव में था और नशे की गोलियां खाने लगा. तीन माह से वह शादी करने से इनकार कर रही थी, तभी से उसकी हत्या करने की फिराक में था. 23 अप्रैल को उसे घर बुलाया और भुजाली से हत्या कर दी. इसके बाद उसने नींद की गोलियां खा ली और वहां से चला गया. 23 अप्रैल की देर रात सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर के परिसर में सुशील कुमार यादव को बेहोशी की हालत में गिरफ्तार किया गया था.