चौपारण : प्रखंड के चोरदाहा पंचायत के ग्राम दनुआ से अगवा शिल्पी कुमारी ( काल्पनिक नाम ) को पुलिस ने गुरुवार को देर रात बिहार से बरामद कर लिया है. शिल्पी के साथ पुलिस ने 17 वर्षीय युवती रीमा कुमारी ( काल्पनिक नाम) सहित अगवाकर्ता पारस राम को गिरफ्तार कर चौपारण ले आयी है. 17 वर्षीय दनुआ निवासी शिल्पी कुमारी अपहरण 28 मार्च ट्यूशन पढ़ने जाने के क्रम में कर लिया गया था. जबकि पुलिस हिरासत में उसके साथ पकड़ी गयी रीमा कुमारी मधेपुरा बिहार की रहने वाली है.
Advertisement
चौपारण : ट्यूशन जाने के क्रम में दो माह पहले युवती को किया था अगवा, पुलिस ने कराया मुक्त
चौपारण : प्रखंड के चोरदाहा पंचायत के ग्राम दनुआ से अगवा शिल्पी कुमारी ( काल्पनिक नाम ) को पुलिस ने गुरुवार को देर रात बिहार से बरामद कर लिया है. शिल्पी के साथ पुलिस ने 17 वर्षीय युवती रीमा कुमारी ( काल्पनिक नाम) सहित अगवाकर्ता पारस राम को गिरफ्तार कर चौपारण ले आयी है. 17 […]
क्या है मामला : थाना के अनी रंजन कुमार ने बताया कि अगवा शिल्पी के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी को अपहरणकर्ता बिहार के कैमूर जिला के रामगढ़ थाना के डहरक गांव में पारस राम के घर रखे हुए है. सूचना पर रामगढ पुलिस के सहयोग से पारस राम के घर छापामारी किया गया. जहां से शिल्पी एवं रीमा सहित पारस राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद दोनों युवतियों से पुलिस मामला दर्ज करते हुए 164 का बयान करवाने के लिए हजारीबाग न्यायालय भेजा दिया है. जब कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता पारस से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या कहती है शिल्पी: शिल्पी ने बताया कि अपहरणकर्ता उसे बोलेरो गाड़ी में जबरन उठाकर ले गये थे. जब सोनाली शोर मचाने का प्रयास करती तो उक्त बोलेरो पर सवार अन्य युवक उसे जान से मारने की धमकी एवं मुंह मे कपड़ा डाल देते थे. शिल्पी बताती है कि उसे अपहरणकर्ता डांस करने के लिए विवश किया. फिर उसके साथ रात में दुष्कर्म किया जाता था. शिल्पी के कुछ ही दिन हुए थे. कि उक्त लोगो ने एक दूसरी युवती रीमा कुमारी को अगवा कर ले आये थे. उसके साथ भी शिल्पी के जैसा ही हश्र करते थे. एक दिन मौका पा कर शिल्पी ने अपने पिता रामदेव तुरी को पूरी घटना की जानकारी दूरभाष पर दिया.
होगा बड़ा खुलासा – पुलिस पूरी घटना पर नजर रख रही है. गिरफ्तार पारस राम से पूछताछ हो रही है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ के बाद एक बड़ा रैकेट का खुलासा होने का संभावना है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement