लावारिस आल्टो कार से मिला नशीला पदार्थ

हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया पगमिल शाखा के सामने लावारिस अवस्था में एक अल्टो कार (जेएच02वी/4333) खड़ी है. कार में हथियार व नशीला पदार्थ होने की सूचना पर पुलिस सादे लिबास में बैंक के आसपास निगरानी रख रही है. सूत्रों के अनुसार अल्टो कार बड़कागांव हरली का है. आठ बजे से अल्टो कार बैंक ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2014 4:28 AM

हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया पगमिल शाखा के सामने लावारिस अवस्था में एक अल्टो कार (जेएच02वी/4333) खड़ी है. कार में हथियार व नशीला पदार्थ होने की सूचना पर पुलिस सादे लिबास में बैंक के आसपास निगरानी रख रही है. सूत्रों के अनुसार अल्टो कार बड़कागांव हरली का है. आठ बजे से अल्टो कार बैंक ऑफ इंडिया पगमिल शाखा के सामने खड़ी है.

सदर पुलिस कार के मालिक व चालक के आने का इंतजार कर रही है. बैंक के आसपास पैंथर पुलिस कार पर नजर रख रही है. रात 8.15 बजे तक किसी के नहीं आने पर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह व थाना प्रभारी डीएन आजाद ने वाहन की जांच की. इसमें 500 ग्राम अफीम और 200 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुए हैं. गाड़ी को पुलिस थाना ले आयी है. आगे की कार्रवाई के लिए गाड़ी मालिक के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version