बीके शुक्ला ने अरगडा क्षेत्र में नये प्रबंधक के रूप में योगदान दिया

अरगडा क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है, बेहतरी के लिए होगा कार्य गिद्दी (हजारीबाग) : विमलकांत शुक्ला ने शुक्रवार को अरगडा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के रूप में योगदान दिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अरगडा क्षेत्र की स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं है, लेकिन इसकी बेहतरी के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 5:55 AM
अरगडा क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है, बेहतरी के लिए होगा कार्य
गिद्दी (हजारीबाग) : विमलकांत शुक्ला ने शुक्रवार को अरगडा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के रूप में योगदान दिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अरगडा क्षेत्र की स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं है, लेकिन इसकी बेहतरी के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. अरगडा काजू बगान में नयी खदान जल्द खोली जायेगी. इसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है. कुछ कार्य लंबित हैं. पूरा कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. रैक से कोयले की ढुलाई सुव्यवस्थित करने के लिए गिद्दी पांच नंबर साइडिंग को जल्द ही चालू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अरगडा क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. यहां पर कोयले का अकूत भंडार है.
हेसालौंग, रिकवा-चानो, असनागढ़ा की नयी माइंस खोलने की योजना सीसीएल प्रबंधन ने वर्षों पहले बनायी है. इस पर कार्य हो रहा है. नयी खदानें खुलने से इस क्षेत्र का भविष्य और भी उज्ज्वल हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले एसइसीएल के चिरीमिरी में 1989 में योगदान दिया था. कुछ वर्षों के बाद हमारा तबादला सीसीएल में हुआ. पिपरवार में परियोजना पदाधिकारी व महाप्रबंधक (ओ) के पद पर कार्यरत थे. वहां से महाप्रबंधक के रूप में यहां पर पहली नियुक्ति हुई है. मौके पर पूर्व प्रभारी महाप्रबंधक एके चौबे, पीओ उमेश शर्मा, कृष्ण मुरारी, एकेबी सिंह, एसओपी एसके सिंह, बीएम झा, एसके सिन्हा, आइबी प्रसाद, पी थंगेवेल, अनिल कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version