प्रसव के दौरान महिला की मौत शव लेकर भाग रहा था डॉक्टर

बरही चौक के पास पकड़ाया, परिजनों ने पुलिस को सौंपा पुलिस ने डॉक्टर को लिया कब्जे में, हंगामा बरही : प्रसव के क्रम में बरही क्षेत्र के बूढ़ीडीह निवासी रीना देवी (30) पति-अशोक यादव की गुरुवार की रात करीब नौ बजे मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सक अनिल कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:35 AM

बरही चौक के पास पकड़ाया, परिजनों ने पुलिस को सौंपा

पुलिस ने डॉक्टर को लिया कब्जे में, हंगामा
बरही : प्रसव के क्रम में बरही क्षेत्र के बूढ़ीडीह निवासी रीना देवी (30) पति-अशोक यादव की गुरुवार की रात करीब नौ बजे मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सक अनिल कुमार को पकड़ कर बरही थाना के हवाले कर दिया. मृतका के पिता महादेव यादव व भाई विकास कुमार यादव के अनुसार प्रसव के दौरान चिकित्सक ने लापरवाही की, जिससे रीना की मौत हुई है. परिजन डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग देर रात तक कर रहे थे. इधर, डॉक्टर अनिल ने बताया कि प्रसव के दौरान किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी. इधर, पुलिस के अनुसार चिकित्सक को सुरक्षा के ख्याल से बरही थाना में रखा गया है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि डॉक्टर अनिल अपनी गाड़ी में मृतका के शव को लेकर भाग रहा था बरही चौक पर डॉक्टर को मृतका के शव के साथ पकड़ा गया.
क्या है मामला: मृतका के पिता महादेव यादव के अनुसार रीना को उसके पति अशोक यादव ने दो मई की सुबह 6:00 बजे बरही स्थित आस्था क्लिनिक में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. यहां डॉक्टर अनिल कुमार ने ऑपरेशन की बात कहा और रीना को उरवां स्थित अपने दूसरे क्लिनिक में ले गया. बताया जाता है कि दो मई की रात रीना ने लड़का को जन्म दिया. तीन मई की शाम लगभग 5:30 बजे रीना देवी की मौत अचानक हो गयी. पिता का आरोप है कि डॉक्टर अनिल अपनी गाड़ी में मृतका के शव को लेकर भाग रहा था बरही चौक पर डॉक्टर को मृतका के शव के साथ पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version