बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने सुधार दूध के कंटेनर से अवैध रूप से बंगाल ले जाये जा रहे 21 मवेशियों को जब्त किया है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी बबलू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह यह कार्रवाई की. पुलिस ने बरकट्ठा थाना के समीप बरही की ओर से आ रहे कंटेनर (यूपी-80बीटी-3021) रोका. उसके बाद कंटेनर की जांच की. कंटेनर का पुलिसकर्मियों ने तोड़ा, तो उसमें 21 मवेशी लदे थे. पुलिस के अनुसार वाहन से मवेशियों को बिहार से पंडुआ (बंगाल) ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक चांदपुर, रोहतास निवासी इम्तियाज अंसारी (पिता-फैयाज अंसारी), खलासी शमशेर कुरैशी (पिता-मुनीर कुरैशी) एवं मजदूर मो मुजीब (पिता-मो सलीम अंसारी) ग्राम-खुरमाबाद, थाना चेनारी रोहतास निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 81/18 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.