35 दिन बाद भी लापता सुबेदार महतो का पता नहीं
हजारीबाग : लापता सुबेदार महतो का पता 35 दिन भी नहीं चल सका है. परिजन परेशान हैं. पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिता के नहीं मिलने से पूरे परिवार की स्थिति खराब होते जा रही है. सभी रो-रो कर बेहाल हैं. जिन लोगों पर शक परिवारवालों को है उनलोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज […]
हजारीबाग : लापता सुबेदार महतो का पता 35 दिन भी नहीं चल सका है. परिजन परेशान हैं. पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिता के नहीं मिलने से पूरे परिवार की स्थिति खराब होते जा रही है. सभी रो-रो कर बेहाल हैं. जिन लोगों पर शक परिवारवालों को है उनलोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराये हैं. लेकिन वे लोग खुले आम घूम रहे हैं.
पुलिस प्रशासन भी पिताजी के खोजबीन में लापरवाही बरत रही है. इस संबंध में राजेंद्र कुमार ने पुलिस महानिदेशक रांची, पुलिस उपमहानिरीक्षक हजारीबाग और जिला आयुक्त को ज्ञापन भी दिया है. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है. राजेंद्र ने पिता सुबेदार महतो को जल्द रिहाई कराने की मांग प्रशासन से की है.