बरकट्ठा : विधवा से यौन शोषण, बच्चा है बंधक

बरकट्ठा : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के किमानिया गांव में विधवा महिला का लालो महतो ने यौन शोषण किया. पेशे से मजदूर पीड़िता का वह तीन साल से यौन शोषण करता आ रहा है. गर्भवती होने पर लालो ने 11 मई को झोला छाप डॉक्टर नारायण दास के क्लीनिक में जबरन गर्भपात कराने का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:50 AM

बरकट्ठा : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के किमानिया गांव में विधवा महिला का लालो महतो ने यौन शोषण किया. पेशे से मजदूर पीड़िता का वह तीन साल से यौन शोषण करता आ रहा है. गर्भवती होने पर लालो ने 11 मई को झोला छाप डॉक्टर नारायण दास के क्लीनिक में जबरन गर्भपात कराने का भी प्रयास किया. इसी क्रम में पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया. नवजात को नारायण दास ने बंधक बना लिया. इस संबंध में पीड़िता ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया है. उसने लिखा है िक मेरे पति का निधन सात वर्ष पूर्व हो चुका है.

मेरे पांच बच्चे हैं, जिसके लालन पालन के लिए मजदूरी कर रही हूं. लालो महतो के साथ चार वर्षों से सेंटरिंग का काम कर रही हूं. काम के दौरान लालो महतो तीन वर्ष से मेरे साथ यौन शोषण करता आ रहा है. विरोध करने पर उसने हथियार का भय दिखाया और बच्चों की जान मारने की धमकी भी दी. उसके यौन शोषण से गर्भवती हो गयी. इस मामले को लेकर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव, छोटीराम भुइंया व अन्य थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

किमानिया गांव की घटना