शहर की सफाई के लिये 200 कर्मियों की होगी बहाली, वार्डों में लगेगी लाइट
हजारीबाग : नगर निगम बोर्ड के गठन के बाद बुधवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में शहर को स्वच्छ बनाने की पहल की गयी. इसके लिये 200 सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखने का निर्णय लेने पर सहमति बनी. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में प्रत्येक वार्ड के लिए सात-सात सफाई […]
हजारीबाग : नगर निगम बोर्ड के गठन के बाद बुधवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में शहर को स्वच्छ बनाने की पहल की गयी. इसके लिये 200 सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखने का निर्णय लेने पर सहमति बनी. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में प्रत्येक वार्ड के लिए सात-सात सफाई कर्मी नियुक्त किये जायेंगे. वहीं चार अभियंता भी रखे जायेंगे. बैठक में प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच चापानल लगाने की स्वीकृति दी गयी. वहीं चापानल मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये की सामग्री खरीदने की भी स्वीकृति दी गयी. खराब चापानल बनाने के लिये तीन टीम का गठन किया गया है.
पानी टंकी लगाने र बनी सहमति: घनी आबादी व स्लम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को लेकर सोलर प्लेट आधारित 4000 लीटर की क्षमता वाली पानी टंकी लगाने का निर्णय लिया गया है. वार्ड 11 के हेठटोला और वार्ड 30 में डीप बोरिंग की मरम्मत पर सहमति बनी. शहर को मच्छर के प्रकोप से बचाने के लिये पांच फॉगिंग मशीन खरीदने के भी निर्णय लिये गये. शहर के जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं है, उस क्षेत्र के होल्डिंगधारियों से पानी के एवज में शुल्क नहीं लेने की बात कही गयी.
नगर निगम में शामिल होनेवाले नये वार्डो में जब तक निगम की नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती है, तक उनसे होल्डिंग टैक्स नहीं लेने पर सहमति बनी. कहा गया कि इन क्षेत्रों में शीघ्र ही होल्डिंग का सर्वे शुरू होगा. बुढवा महादेव तालाब समेत 14 वार्डों में दशकर्मा घाट बनाने की स्वीकृति दी गयी है. शिवपुरी डोकाटांड़ में 10 सीट के शौचालय,स्नानघर, डीप बोरिंग की व्यवस्था 24.59 लाख रुपये की लागत से की जायेगी.
प्रत्येक वार्डों के लिए सात-सात सफाई कर्मी होंगे नियुक्त
सफाई की निगरानी के लिए चार अभियंता रखे जायेंगे
चापानल मरम्मत के लिए 20 लाख खर्च की स्वीकृति
निगम के नये क्षेत्रों में शीघ्र शुरू होगा होल्डिंग का सर्वे
वार्ड 11 और वार्ड 30 में डीप बोरिंग की बनी सहमति
निगम करेगा वाहनों की खरीद
निगम में वाहन लाइट मशीन, दो टेंपो समेत कई सामान खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया. 7.50 लाख रुपये की लागत से लाइट खरीदी जायेगी. दैनिक मजदूरों के चयन के लिए एक नगरानी समिति बनायी गयी है. इसमें चार सीटी मैनेजर, वार्ड पार्षद दीपरंजन, सुबोध कुमार, वासुदेव प्रसाद, विकास यादव, कृष्णा क्षेत्री सोनी, अनिल प्रसाद हैं.
वार्डों में लगेंगे बोर्ड
सभी नवगठित वार्डों की सीमा क्षेत्र पर एक-एक बोर्ड लगाये जायेंगे. बोर्ड में वार्ड का क्षेत्रफल, मुहल्लों की जनसंख्या, मार्ग का नक्शा आदि जानकारी दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता महापौर रौशनी तिर्की ने की. मौके पर उप-महापौर राजकुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.