सोहराय व कोहबर कला देख हुए आश्चर्यचकित

हजारीबाग : सिने अभिनेता व फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर शनिवार को हजारीबाग के चुरचू प्रखंड पहुंचे. यहां से वह आंगो-ओरिया गांव गये, जहां झारखंड की पारंपरिक कला सोहराय व कोहबर पेटिंग देख मंत्रमुग्ध हो गये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:29 AM

हजारीबाग : सिने अभिनेता व फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर शनिवार को हजारीबाग के चुरचू प्रखंड पहुंचे. यहां से वह आंगो-ओरिया गांव गये, जहां झारखंड की पारंपरिक कला सोहराय व कोहबर पेटिंग देख मंत्रमुग्ध हो गये.

उन्होंने कोहबर कला की प्रशंसा की. वहीं गांव की महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं से उन्होंने जानना चाहा कि यह कला उन्होंने कैसे सीखी. उनके साथ उनकी पत्नी संध्या गोखले, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी शाहिद, तापस चक्रवर्ती सहित आदि भी थे. इसके अलावा अमोल पालेकर ने हजारीबाग के कई पर्यटन स्थलों को भी देखा. ज्ञात हो कि वह पिछले दो दिनों से हजारीबाग में हैं और फिल्म की शूटिंग के लिए स्थलों का चयन कर रहे हैं. अमोल पालेकर 80 के दशक के बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं. गोलमाल, चितचोर जैसी सुपरहिट फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी कर अमिट छाप छोड़ी है.

Next Article

Exit mobile version