तार गिरे, कई घरों के छप्पड़ उड़े
केरेडारी : आंधी व पानी ने केरेडारी में काबेद फीटर केरेडारी में पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया व चार पोल क्षतिग्रस्त हो गये. इससे आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इसके अलावा पेटो में तेज आंधी से तालाब किनारे खड़े वाहन को उड़ा कर तालाब में गिरा […]
केरेडारी : आंधी व पानी ने केरेडारी में काबेद फीटर केरेडारी में पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया व चार पोल क्षतिग्रस्त हो गये. इससे आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इसके अलावा पेटो में तेज आंधी से तालाब किनारे खड़े वाहन को उड़ा कर तालाब में गिरा दिया. ग्रामीण के सहयोग से टेंपो को निकाला गया. इसके अलावा केरेडारी के कई मकानों के सीट उड़ गये.ले गया.