डैम का जीर्णोद्धार होगा : मंत्री

मंत्री व अधिकारियों ने घाघरा डैम का निरीक्षण किया बड़कागांव : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत हेवई पंचायत स्थित पहरा के घाघरा डैम का निरीक्षण मंत्री योगेंद्र साव, डीडीसी रवींद्र सिंह, डीएफओ सांगा पांडेया, बीडीओ राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया. पहरा गांव के मीडिल स्कूल प्रांगण में सभा हुई. अध्यक्षता निरंजन साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 5:56 AM

मंत्री व अधिकारियों ने घाघरा डैम का निरीक्षण किया

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत हेवई पंचायत स्थित पहरा के घाघरा डैम का निरीक्षण मंत्री योगेंद्र साव, डीडीसी रवींद्र सिंह, डीएफओ सांगा पांडेया, बीडीओ राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया.

पहरा गांव के मीडिल स्कूल प्रांगण में सभा हुई. अध्यक्षता निरंजन साव एवं संचालन रवींद्र गुप्ता ने किया. मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि घाघरा डैम लगभग एक अरब की लागत से सुंदरीकरण किया जायेगा.

घाघरा डैम पर्यटन एवं कृषि की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसलिए इसे मैथन डैम की तरह सुंदरीकरण किया जायेगा. इस डैम को पुर्ननिर्माण करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना व कैनाल योजना लागू होगी. इससे केरेडारी व बड़कागांव के हजारों एकड़ की भूमि की सिंचाई होगी. पहरा गांव में वृद्धापेंशन व अन्य योजनाओं के लिए कैंप लगायें. सड़क, बिजली जल्द ठीक करे.

डीडीसी ने कहा कि पहरा गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए पहल की जा रही है. जनता दरबार लगा कर समस्याओं को दूर किया जायेगा. मौके पर सकलदेव सिंह, रवींद्र गुप्ता, मनोज सिंह, चंदन गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि चंदर साव, नरेश साव, जीतेंद्र नाथ सिंह, अनिल सिंह, दिलीप गिरि, प्रेमनाथ साहू, कौशल्या देवी, सावित्री देवी, वीरेंद्र साव, तुलसी महतो, रामइकबाल सिंह, अनिल साव, प्रकाश साव, सावित्री देवी, शकुंतला देवी, अनिता देवी, संजू देवी, रेणु देवी, पूनम देवी, सीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version