ठनका गिरने से महिला की मौत

गिद्दी (हजारीबाग) : ठनका गिरने से छोटकाचुंबा गांव की वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार को दोपहर में हो गयी. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. कुलदीप मुंडा के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, धुनिया देवी सेनेगढ़ा गांव में अपने संबंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 4:53 AM

गिद्दी (हजारीबाग) : ठनका गिरने से छोटकाचुंबा गांव की वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार को दोपहर में हो गयी. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. कुलदीप मुंडा के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, धुनिया देवी सेनेगढ़ा गांव में अपने संबंधी से मुलाकात कर पैदल गांव लौट रही थी. इसी दौरान बिजली गर्जन के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. ठनका गिरने से धुनिया देवी की मौत धंधरियाटांड़ के रास्ते में हो गयी.

घटना की खबर पाकर जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उमेश करमाली, मुखिया प्रमोद कुमार महतो, पच्चू भुइयां, नरेश बेदिया सहित कई ग्रामीण व उसके परिजन पहुंचे. मालूम हो कि इस इलाके में आठ-10 दिनों के अंदर ठनका गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.