हजारीबाग : हजारीबाग रजिस्ट्री ऑफिस में दूसरी शादी रचाने पहुंचे सिपाही रवींद्र कुमार दयाल की पिटाई हो गयी. गुरुवार को रजिस्ट्री ऑफिस में काफी हो-हंगामा उस समय हुआ जब जिला पुलिस बल के जवान रवींद्र कुमार दयाल एक युवती को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. इस युवती के परिजन भी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच कर शादीशुदा रवींद्र का विरोध करने लगे.
पहले से शादीशुदा व बाल-बच्चेदार सिपाही रवींद्र के साथ युवती के परिजनों का विवाद इतना बढ़ गया कि युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. उपस्थित लोगों ने इसकी सदर थाना को सूचना दी. पुलिस वहां पहुंच कर रवींद्र को थाना ले आयी. रवींद्र गिरिडीह के गावां गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में वह हजारीबाग कोर्ट में पदस्थापित है. युवती के परिजनों ने कहा कि रवींद्र विवाहित व बाल-बच्चेदार है. इसकी जानकारी नहीं दी थी. हमलोगों के पास यह फरजी माता-पिता बना कर दूसरे व्यक्ति को सीतागढ़ा लाया था. जब सच्चई सामने आयी तो हमलोग विरोध किये. रजिस्ट्री ऑफिस में भी फरजी मां-बाप बना कर दो व्यक्ति को ले गया था. युवती ने कहा कि झूठे प्रेम में फंसा कर मुझसे शादी कर रहा था. असलियत नहीं बताया था. थाना में युवती के परिजनों के साथ रवींद्र कुमार दयाल ने समझौता कर लिया और अपनी गलती मानी.