मजूदरी के लिए डेढ़ वर्ष से परेशान है भरत
कामडारा : प्रखंड के सालेगुटू निवासी भरत साहू डेढ़ वर्ष से मजदूरी के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहा है. गुरुवार को भी भरत अपनी बकाया मजदूरी भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय में भटक रहा था. उसने प्रभात खबर प्रतिनिधि को बताया कि गांव के ही जोहन सुरीन के खेत में मनरेगा से बन […]
कामडारा : प्रखंड के सालेगुटू निवासी भरत साहू डेढ़ वर्ष से मजदूरी के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहा है. गुरुवार को भी भरत अपनी बकाया मजदूरी भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय में भटक रहा था. उसने प्रभात खबर प्रतिनिधि को बताया कि गांव के ही जोहन सुरीन के खेत में मनरेगा से बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में वर्ष 2016 में छह सप्ताह काम किया था, जिसमें मात्र एक सप्ताह की मजदूरी मिली है. बाकी मजदूरी नहीं मिली है. इधर, बीपीओ हरिश कुमार प्रजापति को भी अपनी व्यथा सुना कर बैंक खाता व आधार कार्ड की छाया प्रति देते हुए अपनी बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है. इस संबंध में बीपीओ से पूछने पर कहा कि मामला पुरानी योजना का है और आज मेरे संज्ञान में आया है. जांच के बाद लंबित मजदूरी भुगतान पर कार्रवाई की जायेगी. मजदूर ने काम किया है और उसे मजदूरी नहीं मिली, तो शीघ्र मनरेगा के प्रावधान के अनुसार मजदूरी दी जायेगी.
