अमन-पसंदों ने शरारती तत्वों की कोशिश को किया नाकाम

एकता हजारीबाग में माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ विफल... हजारीबाग : पिछले तीन दिनों से हजारीबाग में अशांति का माहौल है. शरारती तत्वों ने शहर में तनाव बनाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन व अमन पसंदों ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया. लोग एकजुट हुए और ऐसे तत्वों को आपसी प्रेम दिखा कर करारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 3:30 AM

एकता हजारीबाग में माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ विफल

हजारीबाग : पिछले तीन दिनों से हजारीबाग में अशांति का माहौल है. शरारती तत्वों ने शहर में तनाव बनाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन व अमन पसंदों ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया. लोग एकजुट हुए और ऐसे तत्वों को आपसी प्रेम दिखा कर करारा जवाब दिया. पुलिस प्रशासन ने भी शांति बनाये रखने की कोशिश की और लोगों तक पहुंच कर उनसे शांति व सदभावना बनाये रखने की अपील की. लोगों की हिम्मत बढ़ायी. एकजुट हुए लोगों ने शांति मार्च निकाल कर शांति का पैगाम दिया. उनकी कोशिश रंग लायी. शुक्रवार को स्थिति सामान्य हो गयी.