ताइक्वांडो संघ की ओर से हजारीबाग स्टेडियम में समर कैंप
हजारीबाग : ताइक्वांडो संघ की ओर से हजारीबाग स्टेडियम में समर कैंप का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ आदित्य रंजन ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा के लिए लड़के-लड़कियों के लिए अत्यंत आवश्यक है. इस खेल का जन्म कोरिया में हुआ था. अभी 200 से भी ज्यादा देश इस […]
हजारीबाग : ताइक्वांडो संघ की ओर से हजारीबाग स्टेडियम में समर कैंप का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ आदित्य रंजन ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा के लिए लड़के-लड़कियों के लिए अत्यंत आवश्यक है. इस खेल का जन्म कोरिया में हुआ था. अभी 200 से भी ज्यादा देश इस खेल में पारंगत है.
ट्रेनिंग कैंप के अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक उदय कुमार, गुरुकुल के शिक्षक जेपी जैन, उमेश प्रसाद, उपेंद्र कुमार अग्रवाल, रितेश कुमार, मनोज, अविनाश, अंशु, अंकिता कुमारी, प्रभात, आरती, रौशनी सिंह, रिया मेहता, विता कुमार दास, अनिल वर्मा, निरंजन, रौशन, सचिन, अंशु बाला उपस्थित थे.