पुलिस ने सोमवार को प्रखंड के बारहगांवा मोड़ के पास

हंटरगंज : पुलिस ने सोमवार को प्रखंड के बारहगांवा मोड़ के पास एक ट्रक से 35 बोरा डोडा जब्त किया. जब्त डोडा की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में ट्रक चालक मदनलाल व ट्रक मालिक के भाई रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पंजाब के रहनेवाले हैं. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 5:20 AM

हंटरगंज : पुलिस ने सोमवार को प्रखंड के बारहगांवा मोड़ के पास एक ट्रक से 35 बोरा डोडा जब्त किया. जब्त डोडा की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में ट्रक चालक मदनलाल व ट्रक मालिक के भाई रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पंजाब के रहनेवाले हैं. पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चला कर डोडा बरामद किया. गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक डोडा लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुजीत कुमार व थाना प्रभारी माइकल मरांडी ने बारहगांवा मोड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. जैसे ही ट्रक वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. जांच के दौरान सब्जी के ट्रे के बीच छुपा पर रखे गये डोडा को बोरे को जब्त किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि डोडा चतरा के सिंदुवारी से खरीद कर दिल्ली ले जा रहे थे. इन लोगों को भाड़ा के रूप में एक लाख रुपये मिला था. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जब्त डोडा की जांच करने सीओ रामसुमन प्रसाद थाना पहुंचे. उन्होंने दोनों से पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version