दारू : डेढ़ माह पहले से लापता युगल की तलाश जारी थी कि प्रेमी पंकज उर्फ ननकू सिंह (24) का शव मंगलवार को दारू थाना क्षेत्र मेड़कुरी स्थिति जमुवा गांव के पास खेत में मिला. वहीं प्रेमिका का अब भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ननकू कनोदी ग्राम निवासी मनोज सिंह उर्फ मन्नू का पुत्र था. आशंका व्यक्त की जा रही है. प्रेम प्रसंग के मामले में युवक की हत्या हुई है. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद दारू थाना पुलिस को सूचना दी गयी.
मामले को लेकर मृतक के पिता मनोज सिंह ने कनोदि गांव की लड़की के पिता प्रभु राम समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के समक्ष हत्या की घटना में प्रभु राम, प्रदीप राम, परमेश्वर राम, रितेश वर्मा, रंजीत राम व राजू राम के शामिल होने की बात कही जा रही है. मालूम हो कि कनोदि गांव की उर्मिला देवी ने पांच मई को दारू थाना में आवेदन दिया था. आवेदन में उसने 30 अप्रैल को पंकज उर्फ ननकू सिंह पर बेटी को अगवा कर लेने का आरोप लगाया था.