ढाई घंटे तक तूफान के कब्जे में रहा चौपारण, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं उड़ा घर का छप्पर

चौपारण : प्रखंड में गुरुवार को करीबन ढाई घंटे आंधी एवं तूफान के कब्जे में रहा. ऐसा लगा जैसे क्षेत्र में चक्रवाती तूफान हल्की बारिश के साथ आ गया है. तूफान में दर्जनों पेड़ उखड़ गये. जबकि घर का छप्पर भी उजड़ गया. ढाई घंटे तक जन जीवन घरों के सिमट गया. तूफान इतना जोरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 10:34 PM

चौपारण : प्रखंड में गुरुवार को करीबन ढाई घंटे आंधी एवं तूफान के कब्जे में रहा. ऐसा लगा जैसे क्षेत्र में चक्रवाती तूफान हल्की बारिश के साथ आ गया है. तूफान में दर्जनों पेड़ उखड़ गये. जबकि घर का छप्पर भी उजड़ गया. ढाई घंटे तक जन जीवन घरों के सिमट गया. तूफान इतना जोरदार था कि कुछ देर के लिए जीटी रोड (एनएच-2) सुना पड़ गया.

वाहन चालक गाड़ी को रोड पर ही छोड़कर होटलों में घुस गये. तूफान का सबसे बड़ा झटका अमरौल निवासी मो. इमरान को लगा. उनका 120 फिट के क्षेत्रफल में बना मुर्गी फॉर्म का छप्पर तूफान में उड़ गया. वहीं फार्म में पल रहे सैंकड़ो मुर्गी के बच्चें छप्पर के गिरने से मर गये. इमरान ने बताया कि इस घटना में उन्हें दो लाख का नुकसान हुआ.

चतरा रोड में कई पेड़ रोड़ पर ही गिर गये. जिससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. जबकि कई बिजली के पोल गिर जाने के कारण बिजली गुम हो गयी. मालिकाना के पास 11 हजार वाट का तार गिर गया. जीटी रोड पर कई बाइक रोड़ पर ही गिर पड़ा. तूफान के दौरान पूरे प्रखंड में जन जीवन प्रभावित रहा. तूफान के कई घंटे बाद भी प्रखंड में बिजली बहाल नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version