17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 क्रशर को प्रशासन ने किया ध्वस्त

कार्रवाई. सिझुआ व इचाक मोड़ के क्रशर मंडी में टॉस्क फोर्स की छापामारी सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चली कार्रवाई दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर, एक हाइवा, बैट्री समेत अन्य सामान जब्त इचाक : डीसी के निर्देश पर रविवार को जिला प्रशासन की टॉस्क फोर्स टीम ने सिझुआ व इचाक मोड़ स्थित क्रशर […]

कार्रवाई. सिझुआ व इचाक मोड़ के क्रशर मंडी में टॉस्क फोर्स की छापामारी

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चली कार्रवाई
दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर, एक हाइवा, बैट्री समेत अन्य सामान जब्त
इचाक : डीसी के निर्देश पर रविवार को जिला प्रशासन की टॉस्क फोर्स टीम ने सिझुआ व इचाक मोड़ स्थित क्रशर मंडियों में छापामारी की. टीम ने यहां वर्षों से चल रहे अवैध रूप से चल रहे लगभग 70 क्रशर को ध्वस्त कर दिया. टॉस्क फोर्स की यह कार्रवाई सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चली. जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य रंजन के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स की टीम सुबह करीब 7.30 बजे सिझुआ क्रशर मंडी पहुंची. यहां पहुंचने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने मंडी की चारों तरफ से घेराबंदी की और कार्रवाई शुरू की. जेसीबी मशीन से करीब 60 क्रशर को ध्वस्त कर दिया.
यहां कार्रवाई के बाद टीम इचाक मोड़ पहुंची और कार्रवाई की. दोनों स्थानों पर शाम करीब पांच बजे तक एक-एक कर 70 से अधिक अवैध क्रशर को ध्वस्त किया. दो जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, एक हाइवा, कई बैट्री समेत अन्य सामान को जब्त किया गया. टीम में डीएफओ दिलीप कुमार यादव, डीएमओ नितेश कुमार, सीओ आसफ अली, रेंजर गोपाल चंद्रा, वनपाल अनिल उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी समेत इचाक थाना के एएसआइ जेवियर लकड़ा समेत जिला बल व वन विभाग के जवान शामिल थे. इधर, प्रशासनिक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप है. क्रशर संचालकों में नाराजगी देखी जा रही है.
व्यवसायियों के अनुसार इस कार्रवाई से हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये. व्यवसायियों की रोजी-रोटी छीन ली गयी है. एसडीओ आदित्य रंजन ने बताया कि टॉस्क फोर्स की टीम में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि वन आश्रयणी क्षेत्र व उसके आसपास चल रहे अवैध क्रशर व माइंस पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. सिझुआ व इचाक मोड़ क्रशर मंडी में पूर्व से 70 से अधिक अवैध क्रशरों का संचालन हो रहा था.
उन्होंने कहा कि मंडी में मात्र पांच क्रशर संचालकों के पास लाइसेंस पाया गया. वे भी सरकारी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. क्रशर के लिए चारों ओर 10-10 फीट की दीवार, पौधारोपण, कन्वेयर की जगह पानी का फुहारा की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें