आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बच्चो के लिए खुला रखें शौचालय
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी ने की. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, अंचल, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता विभाग, वन विभाग समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली गयी. समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी व पीएचइडी पर भी चर्चा हुई. सीओ सह […]
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी ने की. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, अंचल, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता विभाग, वन विभाग समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली गयी. समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी व पीएचइडी पर भी चर्चा हुई. सीओ सह बीडीओ मांदेव प्रिया ने बीइइओ शिवशंकर प्रसाद को निर्देश दिया कि सभी विद्यालय पोशाक खरीदारी करते समय गुणवत्ता का ख्याल रखें.
इसके अलावा विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों को बच्चों के लिए खुला रखने, खाना से पूर्व हैंडवास कराने का निर्देश दिया. वहीं समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों की उपस्थिति तय कराने, सीआरपी बीआरपी को विद्यालय की विधि व्यवस्था पर ध्यान रखने का निर्देश बीइइओ को दिया.