बरही : घंटों गायब रहती है बिजली, उपभोक्ता त्रस्त
बरही : बरही में बिजली की स्थिति दयनीय है. रात्रि में घंटों बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. शाम होते ही बिजली की आंखमिचौनी जारी हो जाती है. बिजली नहीं रहने से खेती पर भी असर पड़ रहा है. घंटों बिजली कटी रहती है. महिलाओं […]
बरही : बरही में बिजली की स्थिति दयनीय है. रात्रि में घंटों बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. शाम होते ही बिजली की आंखमिचौनी जारी हो जाती है. बिजली नहीं रहने से खेती पर भी असर पड़ रहा है. घंटों बिजली कटी रहती है. महिलाओं को भी इससे परेशानी हो रही है.
पोल व तार जर्जर: बिजली के अधिकांश तार व खंभे जर्जर हो गये है़ं आये दिन तार टूट कर गिरते रहते हैं. थोड़ी सी भी हवा चलने पर बिजली काट दी जाती है.
मिस्त्री की कमी: बरही बिजली विभाग में एक भी स्थायी मिस्त्री नहीं है़ सात आठ प्राइवेट मिस्त्री है़ इन्हें छह माह से वेतन नहीं मिले हैं.
पावर स्टेशन की स्थिति बदहाल: बरही पावर सब-स्टेशन में 33 केवीए के दो फीडर हैं. दोनों में स्वचालित वीसीबी ब्रेकर नहीं है़ डीवीसी से मिलनेवाली मेनलाइन का मैन्युवल ब्रेकर ठीक से काम नहीं करता़ लाइन में फॉल्ट होने पर पावर सब-स्टेशन के कर्मचारियों परेशानी उठानी पड़ती है. बरही पावर सब-स्टेशन स्थित 33 केवीए के चौपारण फीडर में भी स्वचालित वीसीबी ब्रेकर नहीं लगा है़ चौपारण लाइन में फॉल्ट आने पर बरही में बिजली लाइन पर असर पड़ता है.
ट्रांसफमर में एबी स्विच नहीं: बरहस्के शहरी इलाके में 50 व ग्रामीण इलाके में लगभग 250 ट्रांसफार्मर लगे है. किसी भी ट्रांसफार्मर में एबी स्वीच नहीं है. एक भी ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने पर बरही की लाइन काट दी जाती है.