दीक्षांत समारोह के ड्रेस के लिए कमेटी बनी
Advertisement
विकास का बजट होगा …” 71. 84 लाख
दीक्षांत समारोह के ड्रेस के लिए कमेटी बनी सात जुलाई को एसटी- एससी सेल का गठन हजारीबाग : विभावि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो रमेश शरण ने की. बैठक में 11 सूत्री एजेंडों पर निर्णय लिये गये. स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड सत्र 2018-19 के लिए बजट सिंडिकेट में […]
सात जुलाई को एसटी- एससी सेल का गठन
हजारीबाग : विभावि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो रमेश शरण ने की. बैठक में 11 सूत्री एजेंडों पर निर्णय लिये गये. स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड सत्र 2018-19 के लिए बजट सिंडिकेट में पारित नहीं हो पाया. कुल 71. 84 लाख रुपये का बजट वित्त समिति ने भेजने का निर्णय लिया. सभी अंगीभूत कॉलेजों में विवेकानंद की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव सिंडिकेट के सदस्यों ने रखा था. इस पर राज्यपाल से सहमति लेने के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. विभावि के लिए एसटी, एससी सेल का गठन सात जुलाई को होगा.
दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष विभावि प्रतिकुलपति बनाये गये. सदस्य सचिव डीएसडब्लू, सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, सांवरमल अग्रवाल, अमरदीप यादव हैं. विभावि के फंड, संसाधन एवं कर्मचारी के बंटवारे के लिए सभी अंगीभूत कॉलेजों ने परामर्श कमेटी बनाने का निर्णय लिया. यह परामर्श कमेटी बंटवारे से संबंधित कार्य करेगी. कर्णपुरा कॉलेज बड़कागांव के परिसर में स्कूल चलाये जाने का मामला सिंडिकेट के पास आया है.
कहा गया कि इससे मिलनेवाले किराये कॉलेज के प्राचार्य रखते हैं. इस मामले पर सदस्यों ने जांच कर कार्रवाई का निर्णय लिया. छोटानागपुर कॉलेज रामगढ में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सिंडिकेट के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि इस मामले को अगली सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. संत कोलंबा कॉलेज में स्टॉफ क्वार्टर के पुर्नउत्थान के लिए कॉलेज के प्राचार्य से पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. पीजी गणित विभाग में प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को गणित दिवस मनाया जाता है. इसके लिए डॉ विमल मिश्रा मेमोरियल लेक्चर क्लास के लिए दो लाख रुपये की स्वीकृति सिंडिकेट ने दे दी है.
नहीं खुली जांच रिपोर्ट: विभावि लॉ कॉलेज में शिक्षकों के आपसी झंझट के मामले में सिंडिकेट ने कमेटी बनाकर जांच करने का निर्णय लिया था. सिंडिकेट में कमेटी की जांच रिपोर्ट नहीं खोली गयी. निर्णय लिया गया कि आगामी सिंडिकेट की बैठक में जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई होगी.
सीनेट के निर्णय पर अमल नहीं: सभी कॉलेजों में समाजशास्त्र एवं पीजी समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय पिछले दो सीनेट के पहले लिया जा चुका है. इस समय के बाद से सिंडिकेट के अधिकतर बैठकों में समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव लिया जा रहा है.
शुक्रवार की बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव को विद्वत पर्षद में भेजा जा रहा है. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडीर, प्रोक्टर डॉ एसके सिन्हा, कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार, सिंडिकेट सदस्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ मिथलेश कुमार सिंह, बालेश्वर राम, विनोद एक्का, सांवरमल अग्रवाल, जयप्रकाश रविदास, अमरदीप यादव, डॉ रेखा रानी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement