चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत झापा के बिशनपुर गांव के टोला ख़िलाही में शराबी चचेरे देवर ने भाभी की इज्जत लूटने का प्रयास किया. मंशा पूरी नही होने पर देवर ने भाभी के साथ मारपीट की. उक्त बातें मारपीट में घायल सामुदायिक अस्पताल में इलाजरत जयंती देवी(बदला हुआ नाम) (30 वर्ष) ने कही. घटना शनिवार शाम की है.
पीडि़ता ने बताया कि वह और उसके पति प्रदीप साव घर पर अकेले अपने बच्चों के साथ थे. जयंती ने बताया कि नशे में धुत अशोक साव अचानक उसके घर आया और जयंती के साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा. विरोध करने पर अशोक ने जयंती के साथ जमकर मारपीट की.
जयंती के शोर मचाने के बाद घर में ही मौजूद उसके पति प्रदीप वहां आये तो अशोक उनसे भी भिड़ गया. दोनों तरफ से हाथापाई हुई. इसी बीच अशोक सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में चोट आयी. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.