रोमी गांव में फेंका शव

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग के रोमी अतिया गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.... पेलावल ओपी इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी समीर तिर्की घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 4:17 AM

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग के रोमी अतिया गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.

पेलावल ओपी इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी समीर तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की अन्यत्र हत्या की गयी है और शव अतिया गांव के पास फेंक दिया गया है. उसके शरीर पर लाल धारीदार टी-शर्ट है. दोनों हाथ पीछे से बंधा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पेलावल इंस्पेक्टर पीएन बिरुवा ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि मृतक मजदूरी का काम करता था. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंका है. शव को मुर्दा कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.