बरकट्ठा : मुंबई से प्रेमी संग फरार युवती को बरकट्ठा पुलिस ने बरामद किया है. कस्तूरबा मार्ग ठाने की पुलिस चौकी में दर्ज अपहरण कांड संख्या 95/13 मामले में मुंबई पुलिस बरकट्ठा पहुंची. ग्राम सिंदी बोरोवली मुंबई निवासी प्रतनेस मोदी की पुत्री रितुल मोदी अपने प्रेमी विजय तुरी पिता छट्ट तुरी ग्राम कलहाबाद निवासी के साथ 15 दिन पूर्व फरार हो गयी थी.
मुंबई से आयी पुलिस ने बरकट्ठा पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात दोनों को कलहाबाद गांव से गिरफ्तार किया. पकड़े जाने के बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया है. मुंबई पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.