बरकट्ठा : दक्षिण अफ्रीका के जेल से दिनेश्वर व गिरिधारी रिहा
बरकट्ठा एवं बोकारो के दो मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका के जेल में बंद रखा गया था. लगभग दो माह बाद दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया. बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम गोरहर निवासी गिरिधारी महतो (23) व बोकारो के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा ग्राम निवासी दिनेश्वर महतो (43) पिछले दो माह से […]
बरकट्ठा एवं बोकारो के दो मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका के जेल में बंद रखा गया था. लगभग दो माह बाद दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया.
बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम गोरहर निवासी गिरिधारी महतो (23) व बोकारो के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा ग्राम निवासी दिनेश्वर महतो (43) पिछले दो माह से दक्षिण अफ्रीका के मलावी जेल में कैद थे.
दोनों पिछले वर्ष नवंबर-2017 में कल्पतरु नामक कंपनी के ट्रांसमिशन लाइन में काम करने दक्षिण अफ्रीका के मलावी गये थे. इसी दौरान दोनों को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.