जिला का पहला रूरल बीपीओ एवं सेनेटरी नैपकिन यूनिक सेंटर का उदघाटन

चौपारण : प्रखंड के महुदी मोड़ के पास रूरल बीपीओ एवं सेनेटरी नैपकिन सेंटर का उदघाटन मंगलवार को डीसी रवि शंकर शुक्ला ने किया. शुक्ला ने कहा कि यह हजारीबाग का पहला रूरल बीपीओ सेंट्री नैपकिन सेंटर है. इस सेंटर को खुलने से शिक्षित बेरोजगार युवतियों को रोजगार के साथ-साथ आम महिलाओं को सरकारी रियायती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 9:20 PM

चौपारण : प्रखंड के महुदी मोड़ के पास रूरल बीपीओ एवं सेनेटरी नैपकिन सेंटर का उदघाटन मंगलवार को डीसी रवि शंकर शुक्ला ने किया. शुक्ला ने कहा कि यह हजारीबाग का पहला रूरल बीपीओ सेंट्री नैपकिन सेंटर है. इस सेंटर को खुलने से शिक्षित बेरोजगार युवतियों को रोजगार के साथ-साथ आम महिलाओं को सरकारी रियायती दर पर नैपकिन मिलेगा.

सेंटर कि संचालिका अरुणा कुमारी जायसवाल ने कहा कि इस सेंटर में तैयार नैपकिन बाजार में उपलब्ध है. जहां अन्य नैपकिन की अपेक्षा इस नैपकिन का मूल्य काफी कम है. ताकि गरीब से गरीब महिलाएं भी इसका प्रयोग कर सकें. सेंटर में सरकारी परीक्षा का ऑनलाइन तैयारी, अंग्रेजी स्पोकिंग कोर्स, जीएसटी, टेली, पासपोर्ट जैसे कई महत्वपूर्ण सेवाएं दी जायेगी.

मौके पर डीडीसी, राजेश पाठक, डीआरडीए निदेशक विज्ञान नारायण प्रभाकर, एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, वार्डेन ज्योति राणा, जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान, मुखिया राजदेव यादव, नरेंद्र सिंह, अभिमन्यु प्रसाद भगत, राजेश भगत, सुबास यादव, बसंत दांगी, जागोत्री देवी, शुष्मीता कुमारी, खुशबु कुमारी, नीतू, निकिता कुमारी, पिंकी, प्रतिमा, चंचला, पूजा, नाजिया खातुन, गुलशन आरा, आशमा खातुन, अनिशा खातुन सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version