बड़कागांव : हाईकोर्ट के निर्देश पर बड़कागांव थाना में एनटीपीसी के अधीन कार्य कर रही त्रिवेणी सैनिक के एजीएम गोपाल सिंह, पूर्व डीएसपी व वर्तमान सुरक्षा एजेंट एसडी सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह सहित अन्य पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को हाईकोर्ट में रंगून मुखोपाध्याय की अदालत में सरकार की तरफ से नियुक्त अधिवक्ता ने दी.
एक साल से अधिक समय से थाने में पड़ा रहा एडीजीएम का आदेश
बड़कागांव थाना के देवरिया निवासी मुमताज ने अप्रैल 2017 में हजारीबाग एसडीजीएम की अदालत में परिवारवाद 551/2017 दायर किया था. जिसमें उसने त्रिवेणी सैनिक के एजीएम गोपाल सिंह, सुरक्षा एजेंट एसडी सिंह सहित उनके लठैतों पर जमीन नहीं देने और कंपनी का विरोध करने का आरोप लगाते हुए मारपीट, हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था.
कोर्ट ने 156(3) के तहत आगे की कार्रवाई के लिए बड़कागांव थाना को मामला दर्ज कर कोर्ट में सूचित करने का आदेश दिया था. एसडीजीएम कोर्ट के आदेश के बाद भी बड़कागांव थाना में मामला दर्ज नही किया गया था. पीड़ित की तरफ से अधिवक्ता संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार ने कोर्ट में पैरवी की थी.
हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज करने को विवश हुई पुलिस
एडीजीएम हजारीबाग के आदेश पर बड़कागांव पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित के द्वारा उच्च न्यायालय में क्रिमनल रिट डब्लू पी (cr)162/2018 दायर किया गया. चार नंबर बेंच में रंगून मुखोपाध्याय की अदालत में पहली सुनवाई के बाद सरकार से जवाब-तलब किया गया था. सरकार की तरफ से सरकारी अधिवक्ता ने मंगलवार को कोर्ट में बताया कि बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. हाईकोर्ट में पीड़ित की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक गुप्ता ने पक्ष रखा.