दो हजार के एक लाख जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार
चौपारण : चौपारण चट्टी के रेडिमेट कपड़ा दुकान में कपड़ा खरीदने के क्रम में पुलिस ने मंगलवार को एक मजदूर को पकड़ा. पकड़ा गया मजदूर गोपाल घोष बंगाल का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने दो-दो हजार के एक लाख जाली नोट बरामद किया है. गोपाल चौपारण में किसी कंपनी में बोरिंग करने का […]
चौपारण : चौपारण चट्टी के रेडिमेट कपड़ा दुकान में कपड़ा खरीदने के क्रम में पुलिस ने मंगलवार को एक मजदूर को पकड़ा. पकड़ा गया मजदूर गोपाल घोष बंगाल का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने दो-दो हजार के एक लाख जाली नोट बरामद किया है. गोपाल चौपारण में किसी कंपनी में बोरिंग करने का काम करता है. गोपाल मंगलवार को रेडिमेंट दुकान में कपड़ा खरीदने गया था. जहां अन्य युवक कपड़ा खरीद रहे थे. उन युवकों की नजर इसके जाली नोट पर लग गयी. सूचना के बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आयी है. गोपाल हिन्दी भाषा नहीं बोल पाता है. उसने बताया कि यह जाली नोट एक ट्रक के नीचे था. जिसे उसने उठा लिया. पुलिस गोपाल से पूछताछ कर रही है.